modinagar news निर्वाण फाउंडेशन के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र ने कहा कि मोदीनगर तहसील की ग्राम पंचायतो में बने तालाबों, जहोड़ो की संख्या ग्राम नामों की सूची समेत जन हित के कार्य के लिए मांगी गई है।
मालूम हो कि बरसात के दिनों मे बरसात का पानी तालाबों के ऊपर तक भर जाता है। तालाब के आस के पास के पानी में डूब जाते हैं। पानी सूखने के बाद भी कई बार मकानों में सीलन होने के कारण मकानों में लाखों का नुकसान हो जाता है कई बार सांप,बिच्छू, मच्छर,आदि जहरीले कीड़े मकानों में घुस जाते है और इनके काटने या डर से कई लोगो की जान चली जाती है, उपरोक्त तालाबों में मलवा ज्यादा भर जाने के कारण यह हादसे होते है।
ईश्वर चंद्र ने बताया कि आपकी तहसील क्षेत्र में कई तालाब केवल अभिलेखों में ही दर्शाए गए है लेकिन मौके पर तालाब नहीं है। जानकारी लेने के बावजूद अधिकारियो एवं कर्मचारियों के जरिए एक दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ कर अपनी जान बचाई जाती रही है।