नेता प्रतिपक्ष ने पदयात्रा कर निवासियों की समस्याओं को जाना

new delhi news   दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने आज रोहिणी के सेक्टर -8 में पदयात्रा की। इस दौरान क्षेत्रीय निवासियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और अगले पांच साल में रोहिणी के विकास कार्यों का रोडमैप जनता के सामने रखा।
रोहिणी के सेक्टर-8 के प्रसिद्ध श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन समाज के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। इस अवसर पर रोहिणी के 24 जैन मंदिरों के प्रधान उपस्थित थे। विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को सेक्टर-8 के पॉकेट ई-16 से अपनी पदयात्रा का आगाज किया और सेक्टर-8 के ही पॉकेट सी-8 पर इसे खत्म किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कामों को गिनवाया और केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से अवगत करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आआपा सरकार ने पिछले दस सालों के कुशासन में दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं किया। आआपा ने केवल भ्रष्टाचार को बढ़ाया है और लोगों को सुविधाओं के नाम पर गुमराह किया। गुप्ता ने बताया कि अपने आपको कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल ने दिल्ली के जनता की गाढ़ी कमाई को अपने शीश महल पर बेदर्दी से लुटा दिया। अपने इस शीशमहल पर करोड़ों के संसाधन जुटाकर लोगों को कोरोना की महामारी में मरने के लिए छोड़ दिया।

new delhi news

यहां से शेयर करें