करोड़ों के ग्रैंड मेंशन में रहते हैं ‘कांतारा’ स्टार, लग्जरी से भरी है जिंदगी, तस्वीरों में देखें लाइफस्टाइल की झलक

‘Kantara’ Star News: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार और ‘कांतारा’ के क्रिएटर ऋषभ शेट्टी की जिंदगी अब एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह ही चमकदार हो चुकी है। 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ ने न सिर्फ दुनिया भर में धूम मचाई, बल्कि ऋषभ को नेशनल अवॉर्ड और करोड़ों की कमाई भी दिलाई। फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिसका बड़ा हिस्सा ऋषभ की जेब में गया। आज वे कुंडापुरा के पास एक लग्जरी मेंशन में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह घर न सिर्फ मॉडर्न लग्जरी का प्रतीक है, बल्कि कर्नाटक की लोकल कल्चर और यक्षगान की झलक भी देता है। आइए, तस्वीरों के जरिए झांकते हैं उनकी शानदार लाइफस्टाइल में।

मेंशन: परंपरा और लग्जरी का अनोखा संगम
ऋषभ का यह ग्रैंड मेंशन उदुपी जिले के कुंडापुरा में स्थित है, जो मरावंतहे बीच के पास बसा है। यह 12 करोड़ का यह आलीशान घर उनके दादा-परदादा की जमीन पर बना है, जहां कभी सुपारी के पेड़ उगते थे। आज एक पुराना पाम ट्री घर के बैकयार्ड में ‘फैमिली फ्लैगपोल’ की तरह खड़ा है। घर का एंट्री गेट लेटराइट स्टेप्स, पीतल जड़ित बर्मा-टीक के दरवाजे और एक पुराने मंदिर से बचाया गया हैंड-पुल्ड बेल से सजा है। ऋषभ मजाक में कहते हैं कि हर आने वाले डायरेक्टर को इस बेल को बजाना पड़ता है – इसे वे ‘बाउंड-स्क्रिप्ट अलार्म’ कहते हैं।

घर के अंदर एक स्काईलिट एट्रियम है, जहां 300 किलो का ग्रेनाइट तुलसी कट्टा रखा गया है। चारों तरफ यक्षगान के हेडगियर, युवराज सिंह के साइन वाले क्रिकेट बैट और ‘कांतारा’ की राइफल प्रॉप्स लगे हैं। लिविंग रूम में इतालियन लेदर रिक्लाइनर्स, 150-इंच का रिट्रैक्टेबल स्क्रीन और डॉल्बी एटमॉस सिस्टम है। ऊपर मंगलोरियन टाइल्स से बनी चैंडेलियर लटकती है, जो कमरे को सुनहरी रोशनी से नहलाती है। प्रोजेक्टर का नाम ‘सेलेयाराया’ रखा गया है – ‘कांतारा’ के जंगल स्पिरिट के नाम पर। यह घर न सिर्फ रहने की जगह है, बल्कि एक लिविंग म्यूजियम जैसा लगता है, जहां नेशनल अवॉर्ड्स के साथ यक्षगान मास्क्स दीवारों पर सजे हैं।

लग्जरी कार कलेक्शन: स्पीड और स्टाइल का जोर
ऋषभ की लाइफस्टाइल में कारें भी कमाल की हैं। उनका फ्लीट एक पर्ल व्हाइट ऑडी Q7 (कीमत 83 लाख रुपये) से शुरू होता है, जो हाल ही में खरीदी गई। इसके अलावा महिंद्रा थार, मर्सिडीज बेंज और रोल्स रॉयस घोस्ट (7.95 करोड़ रुपये) जैसी लग्जरी राइड्स हैं। ‘कांतारा’ की सफलता के बाद वे एक पुरानी बैलगाड़ी को भी घर में रखे हुए हैं, जो उनकी जड़ों से जुड़ाव दिखाती है। ऑडी Q7 पार्किंग में बैलगाड़ी के बगल में खड़ी नजर आती है – पुरानी और नई जिंदगी का मजेदार कंट्रास्ट!

कांतारा’ की कमाई: 20 करोड़ का प्रॉफिट बोनस
फिल्म का बजट 14 करोड़ था, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ पार कर गया। ऋषभ को प्रॉफिट शेयरिंग से करीब 20 करोड़ का बोनस मिला। उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘ऋषभ शेट्टी फिल्म्स’ ने ‘सर्कारी ही. प्रा. शाले…’ जैसी फिल्मों से नेशनल अवॉर्ड जीता। कुल मिलाकर, उनकी नेट वर्थ 12 करोड़ से ज्यादा है, जो एक्टिंग, डायरेक्शन, प्रोडक्शन और ब्रैंड एंडोर्समेंट्स से आ रही है।

फैमिली लाइफ: पत्नी और बच्चों के साथ सादगी भरी खुशी
ऋषभ की जिंदगी में फैमिली सबसे अहम है। वे कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रगति शेट्टी से शादीशुदा हैं, और उनके दो बच्चे हैं। हाल ही में बेटी राद्या के बर्थडे पर फैमिली फोटोज शेयर की गईं, जहां वे सादगी से खुश नजर आते हैं। प्रगति ने ऑडी Q7 खरीदने पर इंस्टाग्राम पर लिखा था, “नई ऐडिशन, फैमिली के लिए इतना प्यार और कम्फर्ट।” ऋषभ का सफर मुंबई में ऑफिस बॉय से लेकर करोड़पति स्टार तक का रहा – पानी के कैन बेचने से लेकर नेशनल अवॉर्ड तक।

अभी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ रिलीज हुई है, जो प्रीक्वल है और भूत कोला रिचुअल की जड़ें खंगालती है। ऋषभ की यह लाइफस्टाइल साबित करती है कि सक्सेस जड़ों से जुड़ी रहकर भी चमक सकती है। अगर आप भी उनकी तस्वीरों से इंस्पायर्ड हैं, तो कमेंट में बताएं – अगली फिल्म में क्या देखना चाहेंगे?

यह भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार बंद: ट्रंप का ‘dead wood’ हटाने का ऐलान, डेमोक्रेट्स पर दोषारोपण तेज

यहां से शेयर करें