घेवर खाने की घटना ने 10 परिवारों की सेहत बिगाड़ी, अस्पताल में भर्ती

meerut news लिसाड़ीगेट में एक घेवर खाने की घटना ने 10 परिवारों की सेहत बिगाड़ दी। हापुड़ से लाए गए घेवर के 31 डब्बों ने करीब 50 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया। मरीजों को फलाहे-ए-आम और मेडमिन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हाजी यूसुफ हापुड़ से घेवर लेकर मेरठ आया था। शालीमार गार्डन के हाजी नईम के घर से घेवर इत्तेफाकनगर में रिश्तेदार शाहिद के घर पहुंचा। मंगलवार को शाहिद, उनकी पत्नी सायदा और तीन बच्चे सामिया, आयत और सिफरा को उल्टियां होने लगीं। घेवर हरिनगर में हाफिज हनीफ के घर भी पहुंचा। वहां भी परिवार के कई सदस्य बीमार पड़ गए। हाजी नईम के परिवार में उनके पोते हसनैन और तैमूर, बेटा उस्मान बीमार हुए। हाजी नईम के भाई मुल्लाजी नसीम के बेटे अबुजर, हमजा और पोती माहिर भी बीमार हो गए। हाजी नईम के छोटे भाई जिक्रिया की पत्नी शमीम और बेटा सुहेल को भी अस्पताल ले जाना पड़ा। पड़ोसी मुकीम के दो बच्चे भी इस घटना में बीमार हुए। डॉक्टरों ने कुछ मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया है। कई लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है। प्रभावित क्षेत्रों में लिसाड़ी क्षेत्र की शालीमार गार्डन, इत्तेफाक नगर और ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर शामिल हैं।

यहां से शेयर करें