जय हिन्द जनाब की मुहिम का असरः अब अवैध निर्माण पर चलेगा प्राधिकरण का बुलडोजर, शुरू हुई तोड़फोड़

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने अधिगृहित एवं अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निमार्णों और अतिक्रमणों के खिलाफ जय हिन्द जनाब की मुहिम का असर दिखने लगा है। अब अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अधिगृहित, अधिसूचित डूब क्षेत्र और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में हो रहे अनधिकृत निमार्णों को अविलंब ध्वस्तध्सील किया जाए।

एक साल में 2,745 करोड़ रुपये की जमीन कराई कब्जा मुक्त
प्राधिकरण ने बताया कि वर्ष 2024-25 में कुल 2,15,912 वर्ग मीटर और वर्ष 2025-26 में 23,93,158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2,745 करोड़ रुपये है। अवैध अतिक्रमण में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में लगभग 25 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इसके अलावा, प्राधिकरण के उन कर्मियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई, जो इन गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थेय उन्हें सेवा से मुक्त किया गया और उनका वेतन रोक दिया गया।
वर्तमान में प्राधिकरण ने 174 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 527 नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा, जनसामान्य को जागरूक करने के लिए समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित की जा रही है और विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड, सूचना पट्ट लगाए गए हैं।
सीईओ लोकेश एम की जनता से अपील
डॉ. लोकेश एम ने जनता से अपील की कि वे नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में चल रही अवैध कॉलोनियों और बहुमंजिला इमारतों के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फँसे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णतरू वर्जित है। प्राधिकरण ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध निमार्णों को तुरंत ध्वस्त करने और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान अविरल गति से चलाया जाए।

जय हिन्द जनाब लगातार चला रहा है मुहिम

नोएडा के गांवों में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जय हिन्द जनाब लगातार मुहिम चला रहा है ताकि भोले भाले लोग भू माफियाओं के चंगुल में न फंस सके। विडियो चैनल एवं खबरों के माध्यम से लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है। बावजूद इसके भू माफिया प्राधिकरण की कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे हैं अब देखना ये होगा की प्राधिकरण भू माफियाओं पर किस तरह से कार्रवाई करेंगा।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा एक्सप्रेसवे का ट्रैफिक दबाव घटाने की तैयारी, यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड योजना पर तेज़ हुई प्रक्रिया

यहां से शेयर करें