जय हिन्द जनाब की मुहिम का असरः खुली प्राधिकरण अफसरों की नींद, 800 करोड़ की जमीन अब कराई कब्जा मुक्त

नोएडा। प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित और अधिगृहित क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू कर दी है। जय हिन्द जनाब ने गांव की आड़ में प्राधिकरण की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर मुहिम चलाई है। जिसका असर ये हुआ है कि प्राधिकरण अफसरों की नींद टूट चुकी है। अब बड़े स्तर पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाते हुए करीब 800 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। ये जमीन भंगेल बेगमपुर, सुथियाना सेक्टर-143 , सोरखा जाहिदाबाद में है। प्राधिकरण की अलग-अलग टीमों ने बुलडोजर के साथ यहां एक्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। लोगों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान हल्का विरोध किया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बल
प्राधिकरण ने बताया कि पहली टीम वर्क सर्किल 8 की अगुवाई में ग्राम भंगेल बेगमपुर के खसरा संख्या 58 पहुंची। यहां से अतिक्रमण हटाया गया। यहां लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसके बाद अगली टीम ग्राम सुथियाना सेक्टर 143 के डूब क्षेत्र पहुंची। यहां प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है। करीब 75000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
तीसरी टीम सोरखा जाहिदाबाद के डूब क्षेत्र पहुंची। यहां नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त करीब 6000 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इन तीनों जमीनों की कीमत करीब 500 करोड़ रुपए ज्यादा है। प्राधिकरण ने स्पष्ट कहा कि अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दे नोएडा प्राधिकरण द्वारा साल-2024-25 में कुल 215912 वर्ग मीटर और साल 2025-26 में कुल 2393158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसकी बाजार अनुमानित कीमत रुपए 2745 करोड़ है। वहीं पुलिस थानों में लगभग 25 एफआईआर दर्ज करायी गई।

527 नोटिस जारी किए गए
वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध 527 नोटिस जारी किये गए हैं। इसके अलावा टीम बनाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द ही शहर में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण करने की कार्यवाही की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पीने के पानी का संकट गहराया, टीडीएस मानक से कई गुना अधिक, मचा है हाहाकार

यहां से शेयर करें