Noida: सुपरवाइजर के ऊपर हाइड्रॉलिक ट्रॉली मौके पर ही दम तोड़ा

Noida: फैक्ट्रियों में सुरक्षाओं के नियम कितने अपनाए जाते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेक्टर 63 में एक फैक्ट्री में काम के दौरान हाइड्रॉलिक ट्रॉली सुपरवाइजर पर गिर गई। जिससे सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई। सुपरवाइजर का नाम कमलेश बताया गया है। कमलेश ट्रॉली पर चढ़कर तीसरी मंजिल पर जा रहा था। इसी दौरान तार टूटते ही टोला नीचे गिर गई। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 63 में 4 मंजिला इमारत में जैकेट का फैब्रिक तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़े: खुशखबरीः यमुना प्राधिकरण लाया आवासीय और कमर्शियल भूखंड स्कीम

 

इसमें कपड़े के बंडल ऊपर नीचे करने के लिए लिफ्ट की तरह ही हाइड्रॉलिक ट्रॉली लगाई हुई हैं। ऊपर से नीचे आने जाने के लिए यही साधन है। कमलेश इसी ट्रॉली का इस्तेमाल करते हुए ऊपर जा रहा था। इसी दौरान तार टूटा और ट्रॉली नीचे गिर गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि ट्रॉली पर किसी व्यक्ति के नहीं चढ़ने का नोटिस लगा था, लेकिन कमलेश उस पर फिर भी चला गया। इसमें प्रथम दृष्टया फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही भी दिख रही है। उन्होंने कहा कि यदि कमलेश के परिजन शिकायत देते हैं तो इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें