शादी समारोह पर रहेगी जीएसटी विभाग की नजर, बैंक्वेट हॉल मालिकों पर शिकंजा कसने की तैयारी

Noida News जीएसटी विभाग (GST department) अब एक के बाद एक कर चोरी के मामले पकड़े की योजना बना रहा है। जहां किसी की निगाह नही जाती अब उन क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जाएगी। शादी समारोह (wedding ceremonies) व अन्य कार्यक्रमोें की बुकिंग के लिए लाखों लेने के बाद भी जीएसटी जमा नही करने वाले मैरिज होम और बैंक्वेट हॉल मालिकों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग के अधिकरी आयोजनों पर नजर रख रहे हैं। अब आपको भी पता नही चल पाएगा कि कौन अफसर है और कौन मेहमान। यही अफसर गुपचुप तरीके से समारोह में आए मेहमानों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाएंगे। इतना ही नहीं आयोजन पर होने वाले खर्च का हिसाब लगाया जा रहा है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।

जांच में ये तथ्य आए सामने
बता दें कि अब तक की जांच में पता चला है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बैंक्वेट हॉल मालिक कागजात में गड़बड़ी दिखाकर राजस्व चोरी कर रहे हैं। इनमें से कई आयोजकों को बिल नहीं देते। हालांकि आयोजक भी जीएसटी की वजह से बिल लेना नही चाहते है। इतना ही नहीं कई कम पैसों में बुकिंग दिखा रहे है। जांच में ज्यादातर लेनदेन नकद में होने की आशंका है।

 

संचालकों को ही जमा करना होता है जीएसटी
अब बैंक्वेंट हॉल का पंजीकरण भी चेक करेंगे अधिकारी, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि बिना पंजीकरण के ही काफी बैक्वेट हाॅल चल रहे है। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिलें में करीब 70 मैरिज होम और बैंक्वेट हॉल पंजीकृत है। पंजीकृत संचालक भी नाममात्र का जीएसटी जमा कर रहे हैं। अफसरों ने बताया कि कर जमा करने के साथ ही मैरिज होम के जीएसटी पंजीकरण की भी जांच की जाएगी। जिनके पास पंजीकरण नहीं है। उनका पंजीकरण भी कराया जाएगा। पंजीकरण के साथ उनसे पूरा कर वसूला जाएगा।

 

शादी करने वाले भी बरत रहे हैं लापरवाही

जीएसटी विभाग के अफसरों ने बताया कि बैंक्वेट में शादी करने वाले भी लापरवाही बरत रहे हैं। जांच में पता चला है कि लोग मैरिज होम एवं बैंक्वेट बुकिंग व आयोजन का बिल नहीं ले रहे हैं साथ ही नगद भुगतान कर रहे हैं। इसका फायदा भी मैरिज होम मालिकों को मिल रहा है। विभाग आयोजकों से भी बिल लेने की अपील करेगा।

इस सबंध में दीप भागिया ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी बैंक्वेट हॉल और मैरिज होम की जांच की जा रही है। इनमें से कई ने पंजीकरण नहीं कराया हैए जबकि कई जीएसटी जमा नहीं कर रहे हैं। इन सभी का पंजीकरण कराने के साथ ही कर चोरी करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने मामले में जल्द ही जुर्माना लगाने की बात कही है। नोएडा, जेवर, दादरी, रबूपुरा, दनकौरए ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में छोटे.बड़े 1000 से अधिक मैरिज होम और बैंक्वेट हॉल हैं। जहां वैवाहिक समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें से केवल 70 ही पंजीकृत हैं। जीएसटी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक समारोह के आयोजन के लिए संचालक बड़ी धनराशि वसूल रहे हैं। कई मामलों में 5 लाख रुपये से करीब एक करोड़ तक रुपये चार्ज करने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि बैंक्वेट हाॅल मालिक को 5 प्रतिशत जीएसटी जमा करना होता है। हालांकि मालिक बिल में आयोजकों से धनराशि कम दिखाकर जीएसटी चोरी कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण: प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर फहराया धर्म ध्वज

यहां से शेयर करें