किसान नेताओं के विरोध के बाद बैरंग लौटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दस्ता

Greater Noida News:। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को क्यामपुर गांव में मकान ध्यस्त करने के लिए दस्ता भेजा था, लेकिन भारतीय किसान यूनियन भानू के विरोध के बाद प्राधिकरण के दस्ते और पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
किसान यूनियन के पदाधिकारी का आरोप है कि यशपाल नागर का यह मकान 1992 से बना हुआ है, जिसमें उनकी भैंस रहती है ,दुकान और घर बना है ,लेकिन प्राधिकरण अपनी गलत नीतियों के कारण मकान को ध्वस्त करना चाहती है, और उसमें पांच प्रतिशत के प्लॉट लगा दिए गए हैं, जो गलत है । भारतीय किसान यूनियन भानू प्राधिकरण की इस गलत नीति का पुरजोर विरोध करती है।

यह भी पढ़ें : Greater Noida News: पार्किंग में खड़ी कार को टक्कर मारने पर विवाद

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने यूनियन से वार्ता करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल भी बुलाया था। लेकिन वार्ता के लिए कोई अधिकारी नहीं मिला ,तो प्रतिनिधि मंडल वापस लौट आया, अब निर्णय लिया गया कि जब तक उक्त प्रकरण का निस्तारण नहीं होता है, तब तक भारतीय किसान यूनियन भानू का अनिश्चितकालीन धरना विधिवत चलता रहेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ओमवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अधाना, प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर, ठाकुर सत्यवीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ,एनसीआर प्रमुख सतबीर मुखिया ,आनद दरोगा , अमित गौड़,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बिखलेश सिंह, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ विकास सक्सेना, मिली चौहान ,ममता तिवारी, नेपाल दरोगा , सुखबीर नागर , संजय जायसवाल,अंकित नागर सदर तहसील सचिव, युवा जिला अध्यक्ष नीरज भाटी परमिंदर मावी, करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक प्रवीण भारतीय अपनी पूरी टीम के साथ, मनोज नागर ,संजीव कुमार, मोहित भाटी,बानी ,राहुल चंदीला, कपिल भाटी, गौरव भाटी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें