सरकार गरीबों के अपने घर का सपना कर रही साकार: डॉ महेश शर्मा
Greater Noida । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (PM Modi Birthday) के अवसर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम में सांसद, विधायकों एवं जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उड़ीसा में आयोजिते कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया सजीव प्रसारण।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी, श्रीचंद शर्मा, जेवर विधायक प्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 6 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई, जिनमें नगर पालिका दादरी के पूनम शर्मा पत्नी हेमंत शर्मा, कुसुम देवी पत्नी कृष्णपाल, गीता देवी पत्नी विजेंद्र कुमार, राजकुमारी पत्नी राजीव कुमार, मूर्ति देवी पत्नी कालूराम तथा युसूफ पुत्र हबीब सम्मिलित हैं।
सांसद डॉ महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का अपना घर होने का सपना साकार हो रहा है, आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों का गृह प्रवेश हो रहा है उनको मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश पांडे, डूडा विभाग के अधिकारीगण, जिला समन्वयक आकाश शर्मा, सामुदायिक आयोजक रविंद्र सिंह तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जनपद में कुल 1957 पात्र लाभार्थी
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पंचायत बिलासपुर 130 पात्र लाभार्थी हैं, जिनके सापेक्ष 127 घर पूर्ण, नगर पालिका दादरी में 463 पात्र लाभार्थी हैं ,जिनके सापेक्ष 438 घर पूर्ण, नगर पंचायत दनकौर में 129 पात्र लाभार्थी है ,जिनके सापेक्ष 124 घर पूर्ण, नगर पंचायत जहांगीरपुर में 350 पात्र लाभार्थी है जिनके सापेक्ष 344 घर पूर्ण, नगर पंचायत जेवर में 543 पात्र लाभार्थी हैं जिनके सापेक्ष 506 घर पूर्ण तथा नगर पंचायत रबूपुरा में 342 पात्र लाभार्थी हैं जिनके सापेक्ष 326 घरों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जनपद में कुल 1957 पात्र लाभार्थी हैं, जिनके सापेक्ष 1855 का घर का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी के जन्मदिन को 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के रुप में मनाएंगे