जीडीए ने 61 बीघा क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी तोड़ी

Ghaziabad news  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुक्रवार को ग्राम भिक्कनपुर, दुहाई और शाहपुर निज मोरटा क्षेत्र में अवैध रूप से 61 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
जीडीए प्रवक्ता रुद्रेश कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को यह जानकारी मीडियाकर्मियों को दी।
उन्होंने बताया कि ग्राम भिक्खनपुर मुरादनगर के खसरा संख्या 407 व 408 पर नरेंद्र और रविंद्र पुत्र स्व. मंसाराम के जरिए लगभग 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण किया गया था। वहीं हेमलता पत्नी नरेंद्र गर्ग, योगेश शर्मा और दिनेश शर्मा द्वारा ग्राम भिक्खनपुर दुहाई मुरादनगर के खसरा संख्या 475 पर करीब 18,000 वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। शिवांक शर्मा और जितेंद्र दत्त शर्मा द्वारा शाहपुर निज मोरटा क्षेत्र के खसरा संख्या 629, 630, 631 व 632 पर करीब 26,000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा चेतन यादव के माध्यम से लगभग 7,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में भी अवैध प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसे जीडीए ने तोड़ दिया।
जीडीए अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बिना अनुमति के किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी ने स्थानीय लोगों को सख्त निर्देश दिए कि वे बिना स्वीकृति निर्माण कार्य न करें। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अगले माह भी ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान जारी रहेगा, ताकि जिले में अवैध निर्माणों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकें।
इस मौके पर जीडीए के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन-2 का समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल और प्रवर्तन दस्ते की टीम मौजूद रही।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें