Ghaziabad news खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सोमवार को जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाकर विभिन्न इलाकों से 54 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि यह अभियान 18 सितम्बर 2025 से चलाया जा रहा है। आगामी नवरात्रि और दशहरा के मद्देनजर मिलावट पर अंकुश लगाने और आमजन को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। शहर भर में सक्रिय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की पाँच टीमें प्रमुख बाजारों, किराना स्टोर्स, मिठाई दुकानों और रिटेल चेन स्टोर्स पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कानूनी कार्रवाई
संग्रहित सभी नमूनों को परीक्षण के लिए क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग की चेतावनी, आगे भी जारी रहेगा अभियान
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरी पर पूर्ण अंकुश लगाने तक यह अभियान जारी रहेगा। आमजन से अपील की गई है कि वे संदिग्ध खाद्य वस्तुओं की सूचना विभाग को दें और जागरूक उपभोक्ता बनें।
इन प्रमुख स्थानों से लिए गए नमूने
-दीपांशी स्वीट्स, प्रताप विहार से मोहन भोग मिठाई,
-इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स प्रा. लि., लोनी रोड से सिंघाड़ा आटा, कुट्टू आटा, साबूदाना (3 नमूने),
-वरुण, न्यू विजय नगर से समा के चावल व साबूदाना,
-दीपक, शिवपुरी विजय नगर से सिंघाड़ा आटा,
-मिठन्नलाल किराना स्टोर , डासना से चौलाई लड्डू, मूंगफली दाना, हल्दी पाउडर (3 नमूने),
-रिलायंस मार्ट, इंदिरापुरम से मखाना, कुट्टू आटा, साबूदाना,
-डी-मार्ट, लोनी व रिलायंस मार्ट , राजेंद्र नगर से नमक, मखाना, साबूदाना,
-अनुज त्यागी, अंबेडकर कॉलोनी से दूध व दही के नमूने,
-बालाजी प्रोविजन स्टोर, पटेल मार्ग से खाद्य तेल व सेंधा नमक,
-जयसवाल किराना स्टोर, मोरटा से कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा, घी,
-मोर रिटेल स्टोर , राजनगर एक्सटेंशन से मूंगफली दाना, किशमिश, काजू, लिए गए।
इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिष्ठानों से कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा, साबूदाना, चैलाई लड्डू, किशमिश व क्रीम के भी 08 नमूने लिए गए।
Ghaziabad news

