पहली तेज बारिश ने खोल दी नोएडा प्राधिकरण के जल निकासी दावों की पोल

Noida: जब से मानसून शुरू हुआ है तब से नोएडा में बारिश तो हुई है लेकिन कभी तेज बारिश नहीं हुई। आज सुबह जब तेज बारिश शुरू हुई तो जगह-जगह पानी भर गया। सेक्टर 19 टेलीफोन एक्सचेंज के पास सड़क तालाब में बदल गई। इतना ही नहीं सेक्टर 9 और 10 में सड़कों पर पानी लबालब भर गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि नोएडा में थोड़ी और तेज बारिश होगी तो यहां क्या हाल हो सकता है। वैसे तो प्राधिकरण की ओर से हमेशा मानसून से पूर्व जल निकासी के लिए तैयारी की जाती हैं और इस बार भी प्राधिकरण ने जगह-जगह पानी ना भरे इसके लिए तैयारी की थी। ऐसा लग रहा प्राधिकरण की ओर से इस वर्ष बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं लेकिन आज थोड़ी सी तेज बारिश में ही सभी इंतजामों की पोल खोल कर रख दी।

यह भी पढ़े : मोटा मुनाफा कमाने को लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोर, खाद्य विभाग ने हल्दीराम समेत 25 पर ठोका जुर्माना

 

ऐसे में सवाल उठता है कि यदि बारिश लगातार होती रहेगी, तो सड़कों पर वाहन कैसे चलेंगे। क्योंकि जिस तरह से सड़के तालाब में बदली है वह तो यही बयां कर रहा है। सेक्टर 5 हरौला में लोगों को पानी के ही अंदर घुसकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्राधिकरण अधिकारी तुरंत सक्रिय हो जाते हैं जिसके चलते सड़कों से जल निकासी तत्काल कर दी जाती है। बारिश के चलते कई सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिली है। महामाया से सेक्टर 18 को जोड़ने वाले पूल पर चढने से पहले पानी ही पानी भर गया।

यहां से शेयर करें