राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में धार्मिक आयोजन शुरू
Firozabad news : भले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने कुछ खास लोगों को ही 22 जनवरी को अयोध्या आमंत्रित किया है, लेकिन विभिन्न राज्यों में राज्य सरकार और राम भक्तों ने अलग-अलग तैयारियां की है। सोमवार 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । दुनिया भर में मौजूद रामभक्त इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बेताब हैं । देशभर के मंदिरों को इस दिन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राम भक्तों के अंदर इस दिन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में इस दिन अवकाश रहने की घोषणा की जा चुकी है। वहीं जिले के विभिन्न मंदिरों तथा अन्य स्थानों पर धार्मिक आयोजन अभी से शुरू हो गए हैं। मेरी झोपडी के भाग्य आज खुल जायेंगे, राम आयेंगे.. , राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी .. भजन को जगह जगह सुना जा सकता है । हर किसी की जुबान पर यह सुना जा रहा है ।
जिले में कई स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन कों लेकर लोग विभिन्न आयोजनों को कर रहे है। वहीं दो दिन पहले से ही धार्मिक आयोजन होने शुरू हो गए हैं।
Firozabad news
हिंद लैंप्स परिसर मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ , दीपोत्सव –
शिकोहाबाद के हिंद परिसर स्थित सर्वेश्वर मंदिर में आज शनिवार को सुंदर काण्ड का पाठ के साथ हो दीपक जलाए गए । दीपक ओहरी ने बताया कि यहां पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे । 22 जनवरी को भी दीपोत्सव मनाया जायेगा । आज शनिवार को भी कार्यक्रम में आए लोगों द्वारा दीपक जलाए गए। वहीं मेला वाले बाग स्थित टुइया वाले महादेव मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रम हुआ । शिवा सुंदर काण्ड समिति द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ किया गया । इस दौरान रामप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे। राज पचौरी ने बताया कि मंदिर में 22 को काफी बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इधर पक्का तालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी 22 जनवरी को शाम को काफी बेहतरीन कार्यक्रम होगा। अरविंद सिंह तथा अतुल यादव ने बताया कि कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है । साथ ही पूरे दिन धार्मिक आयोजन होंगे ।
Firozabad news
स्कूली बच्चों ने बनाई दीप श्रखंला की विशाल रंगोली _
शिकोहाबाद। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बच्चों में उत्साह दिखने लगा है। बच्चों ने तहसील तिराहा पर एक दीप श्रृंखला की विशाल रंगोली बनाई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न रंगों के पेंट से दीप श्रखला बनाई। दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने करीब दो घंटे से अधिक के प्रयास के बाद रंगोली बनाई। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने बच्चो के प्रयास के लिए उनका उत्साहवर्धन किया ।
Firozabad news