Ghaziabad news राजीव कॉलोनी करहेड़ा स्थित नगर संसाधन केंद्र समग्र शिक्षा अभियान के तहत 139 दिव्यांग बच्चों को हियरिंग ऐड, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, सीपी चेयर, बैसाखी, रोलेटर, ब्रेल किट, ब्लाइंड स्टिक तथा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को टीएलएम किट वितरित की गई।
मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष भाजपा मयंक गोयल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और शिक्षा, उपकरण व छात्रवृत्ति में हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है।
उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मोदीनगर, रामशंकर ने कहा कि प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बिल्लू ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया हर प्रयास राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत करता है।
साथी फाउंडेशन की संस्थापिका काजल छिब्बर ने कहा कि समाज की प्रगति तब संभव है जब सबसे कमजोर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान आए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी. यादव ने समावेशी शिक्षा को केवल योजना नहीं, बल्कि संवेदनशील सोच और सामाजिक जिम्मेदारी करार देते हुए कहा कि विभाग हर दिव्यांग बच्चे तक आवश्यक संसाधन, सहयोग और अवसर पहुंचाने के लिए तत्पर है।
प्रधानाध्यापक डॉ. राजकुमार ने कहा कि सही संसाधन और मार्गदर्शन मिलने पर दिव्यांग बच्चे शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
Ghaziabad news
एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चोें को दिए सहायक उपकरण

Ghaziabad news जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, तहसीलदार रजत कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी महिमा दयाल ने वीरवार को संयुक्त रूप से एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केन्द्र भोजपुर में समेकित शिक्षा के तहत 6-14 आयु की, कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के दिव्यांग बच्चों को 9 ट्राई साईकिल, 8 व्हील चेयर, 6 एल्बो क्रेंच, 4 रोलेंटर, 12 बैसाखी, 22 हियरिंग ऐड समेत कुल 72 बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए।
इस मौके परएलिम्को कानपुर से दिव्यम सिंह (पी० एण्ड ओ०) डॉ सूरज कुमार आॅडियोलॉजिस्ट, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ. राकेश कुमार, पवन तिवारी, स्पेशल एजुकेटर कमलेश त्रिपाठी, पवन कुमार, शिखा गुप्ता,विकास, रेखा पाठक, आरती एवं अजीत सिंह, ब्लॉक पीटीआई अरुण कुमार मौजूद रहे।
Ghaziabad news

