डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण संपन्न, बोले
ghaziabad news जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज में केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
उउन्होने कहा कि यदि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई अफवाह संज्ञान में आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए खण्डन क रें। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी एवं परीक्षक को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएं। सभी लोग आपसी समन्वय बनाते हुए परीक्षा को निष्पक्ष, नकल विहीन एवं शांन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं।
उन्होंने कहा कि 2025 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में बालक-14519 बालिका- 14086 योग-28605 व इन्टरमीडिएट में बालक-12773 बालिका- 12014 योग-24787 अभ्यर्थी पंजीकृत है।
ghaziabad news
कहा कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन नोडल अधिकारी रणविजय सिंह, सहायक प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस विभाग नोडल अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल), सात जोनल मजिस्ट्रेट -, 20 सेंक्टर मजिस्ट्रेट-, 06 सचल दल शिक्षा विभाग, 66 स्टेटिक मजिस्ट्रेट , 66 केन्द्र व्यवस्थापक- , 66 वाहय केन्द्र व्यवस्थापक- एवं 3062 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में बनाया गया है।
कहा कि परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक भौतिक सुविधाओं की व्यवस्था यथा वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा, बिजली, जनरेटर / इनवर्टर, तथा 300 एमबीपीएस नेट हो। पृथक से स्ट्रांग रूम व्यवस्था एवं पुलिस गार्ड की सुरक्षा हो। केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट 01 घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र में दायित्वों का निर्वहन करेंगे। शिक्षक /
परीक्षा केन्द्र के मेन गेट पर जमा होंगे कर्मचारियों के मोबाइल
कर्मचारियों के मोबाइल / इलेक्ट्रानिक गैजट रपरीक्षा केन्द्र के मेन गेट के पास एक बाक्स में जमा होंगे।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसीपी प्रोटोकॉल, जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीएम सदर समत परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी/प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
ghaziabad news