आज इंटरनेशनल डे फॉर ओल्ड पर्सन के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग( Election commission of India) द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में निर्वाचन कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा में 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मान दिया गया।इसके अलावा 40ः या उससे अधिक निशक्तता वाले दिव्यांग मतदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को संबोधित पत्र की प्रति भी वितरित की गई। वरिष्ठ मतदाताओं का लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों को सुरक्षित रखने तथा युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनने के लिए अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया गया।