आसमान में उड़ रहा था ड्रोन, लोगों ने टीम को पकड़ा

meerut news सरूरपुर क्षेत्र के खेड़ी कला में आसमान में ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पीछा करने पर ड्रोन को संचालित करने वाली टीम को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ड्रोन को उड़ाने वालों के पास से एक कार, लैपटॉप और ड्रोन को संचालित करने वाले उपकरण मिले। सूचना पर हर्रा पुलिस चौकी पहुंची और टीम को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, ड्रोन टीम कर्मियों ने खुद को केंद्र सरकार के आदेश पर नक्से को अपडेट करना बताया। जानकारी दी कि इसकी सूचना मेरठ जिले को पहले से ही दे दी गई थी। गौरतलब है कि सरूरपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर, पांचली बुजुर्ग, जसड़ सुल्तान नगर गांवों में ग्रामीणों ने आसमान में संदिग्ध ड्रोन उड़ता देखा था। वह ड्रोन बार-बार घरों के ऊपर मंडराता और कैमरा झुककर उड़ान भरता। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। डर के चलते कई परिवारों ने गुरुवार को बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजा। ड्रोन की हरकतों से घबराए ग्रामीणों ने पूरी रात लाठी-डंडों और टार्च के साथ गांवों में पहरा दिया।
वीरवार की दोपहर लगभग 3 बजे फिर से ड्रोन आसमान में उड़ता हुआ देखा गया। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया और मामले की सूचना ग्रामीण ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है। प्रदेश के कई जिलों में आसमान में उड़ते ड्रोन लोगों के बीच डर और संशय का कारण बन गए हैं। मेरठ और आस-पास के बिजनौर, बुलंदशहर, मुरादाबाद और अमरोहा जैसे जिलों में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं ने ग्रामीणों को न सिर्फ चिंतित कर दिया है, बल्कि उनमें भारी दहशत भी फैला दी है।

meerut news

भीड़ को देख कार व सामान छोड़कर भागने लगी टीम
ड्रोन का पीछा करने पर गांव से बाहर खेडी से खिवाई जाने वाले रास्ते पर ड्रोन को संचालित करने वाली टीम मिली। ग्रामीणों को शोर मचाते हुए आता देख टीम डर गई और कार व अपना सामान वहीं छोड़कर भागने लगे। जिन्हें ग्रामीणों ने ईंट भट्टे पर पकड़ लिया, जिसके बाद सूचना ग्रामीणों ने सरूरपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ड्रोन सहित टीम को थाने ले गईं। जहां पर सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने ड्रोन उडाने वाली टीम से पूछताछ की।
टीम के पास मिला सर्वे का आदेश
पूछताछ में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) की टीम द्वारा हिंडन नदी का सर्वेक्षण किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण नदी में प्रदूषण की स्थिति का आकलन करने और प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए किया जा रहा है। जिनके पास सर्वे के सरकारी आदेश भी हैं। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि अफवाहो पर ध्यान ना दें।

meerut news

यहां से शेयर करें