Noida News: नोएडा के सेक्टर 15 से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। इस वारदात के पीछे पत्नी के चरित्र पर शक गहराता चला गया इसलिए उसकी हत्या की गई। मामला थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-15 में रहने वाली एक महिला की हत्या का है। दरअसल, उसके पति ने उसके चरित्र पर शक होने के चलते, उसके सर पर हथोड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है।
Noida News
क्या कहते है डीसीपी नोएडा
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह (DCP Noida Ram Badan Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 15 सी 154 में रहने वाली नूरुल हैदर के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी की उनके पिता ने उनकी मां को हथोड़ा से मारकर मौत के घाट उतार दिया। उक्त सूचना पाकर खुद डीसीपी राम बदन सिंह मौके पर पहुंचे साथ ही फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची। उन्हें पता चला कि सी-154 सेक्टर-15 में आसमा खान 43 वर्ष की उसके पति नूरुल हैदर 55 वर्ष ने सर पर हथोड़ा मार कर हत्या कर दी। पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि मृतक महिला के पति को उसके चरित्र पर शक था। जिसके चलते आए दिन उनका झगड़ा होता रहता था, और पति ने उसके सर पर हथौड़ा से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ,तथा पति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।