अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री समेत देश भर की प्रमुख हस्तियों को इनविटेशन भेजे जा रहे हैं। कई सौ वीवीआईपी लोग इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। जिसको लेकर यूपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। प्रभु श्री रामलला का गर्भ ग्रह स्थान लगभग तैयार हो चुका है। लाइटिंग और फिटिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़े : Atal Bihari Vajpayee Birthday: मुख्यमंत्री ने किया अटल जी की प्रतिमा का अनावरण
खास बात यह है कि राम मंदिर के 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे ऐसे तैयार किया जा रहे हैं कि जो देखेगा देखता रह जाएगा। यह सब दरवाजे महाराष्ट्र के सोगान से तैयार हो रहे हैं। इन दरवाजों पर तांबे की परत चढ़ाई जा रही है जिसके बाद इन्हें स्वर्ण जड़ित किया जाना है, जो मजदूर इस काम में लगे हुए हैदराबाद की कंपनी के साथ-साथ तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ताल्लुक रखते हैं। यह सब इस काम में बेहद माहिर है बेहतरीन नक्काशीदार डिजाइन बनाए जा रहे हैं।