Greater Noida News: प्रदेश में शीत लहर चल रही है। इसे देखते हुए निराश्रितों एवं असहायों को रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं का जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा एवं परी चैक ग्रेटर नोएडा वर्क सर्किल-4 स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से संवाद कर उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में ठहरे प्रत्येक व्यक्ति को बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं।

जिलाधिकारी ने अफसरों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शीत लहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। सभी के लिए चारपायी या तखत पर ही गद्दे बिछाने की व्यवस्था की जाए तथा चादरें एवं कंबल साफ रहें। शौचालय एंव हर जगह पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहे। साथ ही ठंड से बेघरों के बचाव हेतु इसके लिए रैन बसेरों की जानकारी जरूरतमंद तक पहुंचाई जाए तथा खुले स्थानों पर रहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरों के आसपास की जा रही अलाव की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए अलाव नियमित रूप से जलाए जाएं और इसके लिए पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों एवं आसपास की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए, ताकि शीत ऋतु के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ एवं सम्मानजनक आश्रय मिल सके।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चैहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सहित प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाईः बिना ट्रीटेड पानी ड्रेन में डालने पर जुर्माने के बाद एफआईआर!

