ghaziabad news जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में शनिवार को जिले केतीनों तहसीलों मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में बारीकि से पीड़ितों की समस्याओं सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
लोनी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई और तीन शिकायतों का मौके पर निसतारण किया गय।
इस दौरान एसडीएम लोनी राजेन्द्र, जीडीए सचिव राजेश सिंह, पुलिस अधिकारी, ईओ लोनी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं मोदीनगर तहसील में एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 शिकायतों का निरस्तारण किया गया।
इस दौरान एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार रजत सिंह सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।
सदर तहसील में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 38 शिकायतें प्राप्त हुई, जबकि 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस मौके पर एसडीएम अरूण दीक्षित, पुलिस विभाग से एसीपी, तहसीलदार रवि समेत अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।
ghaziabad news