जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय दुडभा का किया निरीक्षण

bagpat news  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय दुडभा का निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय में 20 विद्यार्थी पंजीकृत हैं जिनमे से 6 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। जिनको शिक्षण कार्य के लिए दो सहायक अध्यापक एक शिक्षामित्र कार्यरत है। जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रताप सिंह को शिक्षा के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या कम है इस पर ध्यान देने की जरूरत अभिभावकों से सम्पर्क किया जाए , स्कूल में जो कमियां प्रदर्शित हो रही है उस पर भी ध्यान दिया जाए प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई आदि में कोई भी किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। शिक्षण कार्य पर अधिक बल दिया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से अक्षर ज्ञान की जानकारी ली जिसमें विद्यार्थियों ने विस्तार पूर्वक अच्छे उत्तर जिलाधिकारी को दिए।

यहां से शेयर करें