जीएमआर की शिकायत पर डीएम ने बनाई जांच कमेटी, ऊंची इमारतें और बिजली पोल बने खतरा, आईजीआई एयरपोर्ट के पास हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण का खुलासा

New Delhi/IGI Airport News: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट के पास हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट संचालन कंपनी जीएमआर ने इस संबंध में नई दिल्ली जिला प्रशासन को शिकायत दी है, जिसके बाद डीएम की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि एयरपोर्ट के आसपास कई ऊंची इमारतें और बिजली के पोल विमानों की उड़ान और लैंडिंग के दौरान खतरा पैदा कर रहे हैं। अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद इस मुद्दे को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
डीएम के निर्देश पर बनी कमेटी में एसडीएम (मुख्यालय), वसंत विहार एसडीएम, निगम एवं पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एनएचएआई अधिकारी, डीडीएमए प्रतिनिधि और डायल मैनेजर को शामिल किया गया है।

कमेटी जल्द ही एयरपोर्ट के आसपास सर्वे कर उन ऊंची इमारतों को चिह्नित करेगी, जिनकी ऊंचाई बिना अनुमति बढ़ाई गई है। प्रारंभिक जांच में कई अवैध निर्माण सामने आए हैं। तय किया गया है कि बिना अनुमति बने ऊंचे मकानों की अवैध ऊंचाई को गिराया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, एनएच-8 पर लगे बिजली के कई पोल भी अधिक ऊंचे हैं, जो विमान संचालन में बाधा बन सकते हैं। ऐसे पोलों की पहचान कर उनकी ऊंचाई कम करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के अनुसार, जरूरी सुरक्षा उपायों के बाद ही क्षेत्र को उड़ान संचालन के लिए पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 100 डीडीए प्लॉट्स की ई-नीलामी 27 अक्टूबर से, त्योहारी सीजन में घर या बिजनेस के लिए निवेश का शानदार अवसर

यहां से शेयर करें