Ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गय।
जिलाधिकारी ने बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भू-गर्भ जल को दूषित करने वाले दोषी उद्यमी या औद्योगिक इकाईयों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और आम जनता से भी ऐसे उद्यमियों की जानकारी देने की अपील की।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने विकसित औद्योगिक क्षेत्र में समतलीकरण और सड़क निर्माण कार्य अधूरे होने के कारण उद्यमियों को उद्योग स्थापना में हो रही देरी पर तीन महीने के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश। साथ ही धनराशि वापस लेने वाले उद्यमियों के ब्याज आदि के आंकलन का का निर्णय। ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, लोनी: पूर्व में स्थापित टंकियों के संचालन संबंधी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने और मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीएसआईडीए को प्रेषित करने का निर्देश।
नालों का गंदा पानी, स्थाई समाधान के लिए शासन से 32 करोड़ रुपये स्वीकृत। ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट जल्द प्राप्त कर आगामी बरसात से पहले कार्य पूरा करने का निर्देश।
सड़कों और नालियों के निर्माण के लिए यूपीएसआईडीए मुख्यालय पर लंबित अनुमोदन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने उद्योगों और औद्योगिक संगठनों से अपील की कि वे ऐसे उद्यमियों की जानकारी दें जो अवैध रूप से भू-गर्भ जल को दूषित कर रहे हैं। बैठक में उद्यमियों ने आश्वस्त किया कि वे प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे और दोषी इकाइयों को रोका जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और प्रगति के लिए आगामी बैठक का इंतजार न किया जाए।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान से जनपद में उद्योग और निवेश की स्थिर एवं सतत वृद्धि सुनिश्चित होगी।
Ghaziabad news

