धरनारत किसानों का प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेनो प्राधिकरण CEO से की वार्ता
ग्रेटर नोएडा । धरनारत किसानों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मिला। सीईओ ने भरोसा दिया कि प्लॉट में 17.5 प्रतिशत किसान कोटा, 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम साइज भूखंड को बहाल करने, किसान कोटा के प्लॉट पर जुमार्ना खत्म करने एवं आबादी निस्तारण के मसलों को आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। कुछ अन्य मसलों पर किसानों से और समय मांगा। अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीईओ एनजी रवि कुमार से मिला। सीईओ ने बैक लीज प्रकरणों को शासन स्तर से जल्द अनुमोदित कराने का आश्वासन दिया। किसानों ने बताया कि नए कानून के अनुसार प्रभावित परिवारों को कवर करने, रोजगार, भूमिहीनों के प्लॉट, 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट के मसले पर और समय देने के लिए कहा है। किसानों ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने धरनास्थल पर मौजूद किसानों को वार्ता से अवगत कराया।
यह भी पढ़े : Greater Noida: चेरी काउंटी सोसाइटी में 15वें फ्लोर से कूदकर युवक ने दी जान
सोमवार को धरने की अध्यक्षता राजवीर देवी और संचालन निरंकार प्रधान ने किया। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा की ताकत उसकी कमेटियां और महिलाएं हैं। सुनील फौजी ने कहा कि सभी किसान संगठन छह अगस्त को इकट्ठा हो रहे हैं। विपक्षी पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व भी आंदोलन में आने को तैयार है। छह अगस्त को बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। धरने में मोहित भाटी, जयवीर, विक्रम वसोया, जोगेंद्ररी देवी, तिलक देवी, पूनम भाटी, रीना भाटी, प्रेमवती, महेश प्रजापति, जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, गवरी मुखिया, सुरेश यादव, महाराज सिंह आदि मौजूद रहे।