The dark empire of cyber fraud in Mathura: ‘मिनी जामताड़ा’ बने चार गांव, 42 ठग गिरफ्तार; ग्राम प्रधान समेत बड़े नाम फंसे

The dark empire of cyber fraud in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में साइबर अपराध का नया केंद्र उभर चुका है। गोवर्धन थाना क्षेत्र के चार गांवों—देवसेरस, दौलतपुर, मडोरा और नगला कातिया—में युवाओं ने साइबर ठगी को अपना व्यवसाय बना लिया है। पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 42 संदिग्धों को धर दबोचा गया, जिनमें एक ग्राम प्रधान भी शामिल है। इन ठगों ने देशभर में करोड़ों की ठगी की, जिसमें एक बड़े राजनेता के बैंक खाते को खाली करने का भी आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, जबकि 10 फरार ठगों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस महानिदेशक (एसएसपी) शालोक कुमार के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 5 बजे शुरू हुई इस अभियान में 4 आईपीएस, 4 सीओ, 26 इंस्पेक्टर और कुल 400 पुलिसकर्मियों ने पगडंडियों से गुजरते हुए इन गांवों को घेर लिया। देवसेरस गांव को ‘मिनी जामताड़ा’ तक कहा जा रहा है, जहां 70 फीसदी आबादी ठगी से जुड़ी बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान नाबालिग युवाओं समेत कई परिवारों के सदस्य पकड़े गए। पुलिस ने 37 ठगों को जेल भेज दिया है, जबकि बाकी पूछताछ में हैं।

इस नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब एक बड़े नेता के खाते से करोड़ों रुपये गायब होने की शिकायत मिली। ठग फोन कॉल्स, फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स के जरिए लोगों को लुभाते थे—कभी निवेश के नाम पर, तो कभी पुरस्कार के बहाने। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये गांव कभी पारंपरिक ठगी जैसे ‘पीतल को सोना’ बताकर बेचने के लिए बदनाम थे, लेकिन दो दशकों में साइबर दुनिया में कूद पड़े। अब यहां ठगी के लिए विशेष सॉफ्टवेयर और ट्रेनिंग सेंटर चलते हैं।

ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया। स्थानीय निवासी बताते हैं कि गांवों में ठगी से कमाए पैसे से लग्जरी कारें और बड़े घर बन रहे थे, लेकिन अब डर का माहौल है। एसएसपी शालोक कुमार ने कहा, “यह अभियान साइबर अपराध के खिलाफ निरंतर चलेगा। हम इन गांवों को ठगी मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।” पुलिस ने 120 से अधिक फरार ठगों की तलाश तेज कर दी है।
यह कार्रवाई न केवल मथुरा बल्कि पूरे यूपी के लिए एक संदेश है कि साइबर ठगी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होगी। पीड़ितों से अपील है कि ऐसी धोखाधड़ी की शिकायत तुरंत साइबर सेल में दर्ज कराएं।

यहां से शेयर करें