Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर तरह तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है, लेकिन जब देश का प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल अफवाह फैलाएगा तो लोग किस पर विश्वास करेंगे। इस चैनल में वरीष्ठ पत्रकार ने अपने कार्यक्रम में गोपाल मिश्रा के हत्या के पीछे कई कारण बताए ओर की उसकी हत्या नाखून निकाल, नौकींली चीज़ गाड़कर और ना जाने कितनी यातनाएं देकर की गई। जबकि अब बहराइच पुलिस को खुद आगे आकर बताना पड़ा है कि गोपाल मिश्रा की हत्या गोली मारकर की गई। ऐसा लगने लगा है कि यह चैनल केवल मुस्लिम समुदाय को ही टारगेट कर रहा है। अब सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की बजाय कुछ और करना चाहता है। खबर में मुसलमानों की छवि को ऐसे पेश किया जा रहा है कि ये इंसान नही जल्लाद हो गए हैं। इससे पहले भी इस चैनल पर भ्रामक सामग्री पेश की गई। इतना ही फिर माफी मांग ली।
यह भी पढ़े : मूर्ति खंडित मामले में सख्त कार्रवाईः एसएचओ-चौकी इंचार्ज समेत चार संस्पेड