baraut news राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं केन्द्र सरकार के कौशल विकास एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय छपरौली पहुंचें जहां पर उन्होंने देश के पहले दक्षता केन्द्र व फ्यूचर स्किल डेवलपमेंट लैब का लोकार्पण किया।
जयंत चौधरी ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय से छपरौली के श्री विद्या मंदिर कॉलेज में फ्यूचर स्किल डेवलपमेंट लैब की सौगात दी है, जिसका निर्माण तेजी से चल रहा है। गुरुवार को इसका लोकार्पण किया। इसके अलावा जयंत चौधरी दो नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिनमें अत्याधुनिक लैब होगी,जो इंटर कॉलेजों में एक-एक सप्ताह रहेंगी। दक्षता केंद्र का लोकार्पण करते हुए जयंत चौधरी ने बताया कि श्री विद्या मंदिर कॉलेज मे बन रहे देश के पहले दक्षता परीक्षण केन्द्र छपरौली के युवाओं के भविष्य की आधारशिला बनेगा। उन्होंने बताया कि इसमें स्पोर्ट इंजरी सेंटर भी होगा। यहां पर आथोर्पेडिक डॉक्टर,जिम ट्रेनर, डाइटिशियन, समेत अन्य विशेषज्ञ होंगे। दक्षता परीक्षण केन्द्र पर सेना, अर्ध सैनिक बलों व पुलिस भर्ती की तैयारी कराई जाएगी। इस अवसर पर बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, विधायक छपरौली डॉ. अजय कुमार, जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर,अश्वनी तोमर, धीरज उज्जवल, रणवीर सिंह दहिया, डा० अनिल आर्य, राजू तोमर सिरसली, आनन्द छिल्लर,उज्जवल खोखर, विनोद तुगाना, सतेन्द्र खोखर, एङ तेजपाल धनौरा समेत तमाम नेता मौजूद रहे।
baraut news
अनेको स्थानों पर हुआ जयंत चौधरी का स्वागत
सरुरपुर कलां गाँव में छपरौली जाते हुए केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार जयन्त चौधरी का ढोल नगाडो से जोरदार स्वागत स्वागत किया गया। चौधरी जयन्त सिंह कुछ देर के लिये ओमप्रकाश सुबेदार के आवास पर रुके जहाँ चौधरी जयन्त सिंह का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में धीरज उज्जवल, डा० अनिल आर्य, राजू तोमर सिरसली, सतवीर मैनेजर, ओमप्रकाश सुबेदार, इन्दुपाल सिह, निर्देश नैन, जगवीर प्रधान, मनोज, रमेश, सन्नी, नितिन, विठ्ठू आदि उपस्थित थे। वहीं बड़ौत नगर में तहसील गेट के सामने अधिवक्ताओं ने भी जयंत चौधरी का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
baraut news