निगम की रिक्त भूमि का शहर हित में होगा इस्तेमाल: मलिक

निगम ने क्रॉसिंग डुंडा हैडा में कब्जा मुक्त कराई 200 करोड़ रुपए की भूमि
ghaziabad news   नगर निगम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में निगम ने सोमवार को ग्राम डूंडाहेड़ा क्रॉसिंग में 200 करोड़ की करीब 40000 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है,
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि क्रॉसिंग डूंडाहेड़ा ग्राम में भी अभियान चलाकर खसरा नंबर 122,123,129,304, 305, 306/7, 307 308 को कब्जा मुक्त कराया गया कब्जा मुक्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कहा कि नगर आयुक्त ने निगम की अभियान चलाकर भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। निगम की रिक्त भूमि शहर हित में ही इस्तेमाल में ली जाएगी। जिसका निर्णय सदन में लिया जाएगा। जो सभी शहर वासियों के लिए लाभकारी होगा। इस मौके पर संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह तथा संपत्ति अधीक्षक रामशंकर व प्रवर्तन दल मौजूद रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें