निगम की जेसीबी ने घंटाघर मंडी में तोड़े व्यापारियों के खोखे, हंगामा, जांच के आदेश,

Ghaziabad news   घंटाघर मंडी राइटगंज मार्केट में मंगलवार सुबह नगर निगम की जेसीबी ने किराए पर व्यापारियों को दिए कई खोखे तोड़ दिए।
व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने खोखे नगर निगम से किराए पर लिए हैं। जिसका वह पिछले 60 वर्षों से नियमित किराया भी जमा कर रहे हैं, इसके बावजूद उनके वैध ठियों को पार्षद के शह पर तोड़ दिया गया।
जवाहर गेट व्यापार समिति (पंजी.) के अध्यक्ष गुलशन माकन ने निगम के जनसंभव कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त जंगबहादुर से मामले की शिकायत की।
उन्होंने आरोप लगाया कि निगम की कार्रवाई क्षेत्रीय पार्षद राजीव शर्मा की मौजूदगी में की गई, उन्होंने जेसीबी चालक को खुद खोखे तोड़ने का इशारा किया। गुलशन माकन ने बताया कि जब यह कार्रवाई हुई, तब खोखे बंद थे और अंदर लाखों रुपए का सामान रखा था।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर पार्षद के समर्थकों ने मारपीट की। समिति के दो सदस्य, आयुष मित्तल और आसिम को कथित रूप से जबरन सिटी जोन कार्यालय ले जाकर पीटा गया और कुछ समय तक हिरासत में भी रखा गया। व्यापारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पार्षद राजीव शर्मा ने व्यापारियों के आरोपो को बेबुनियाद बताया है।
उन्होंने कहा कि यह नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान था, जो सिटी जोन प्रभारी के नेतृत्व में चल रहा रहा था। मेरे पहुंचने से पहले गलती से कुछ खोखे टूट गए थे। मैंने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई रुकवाई और जिनके खोखे टूटे, उन्हें दोबारा बनाने का आश्वासन दिया।
क्या कहते हैं सिटी जोन प्रभारी
सिटी जोन प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान गलती से जेसीबी से कुछ खोखे टूट गए। यह अनजाने में हुआ, किसी व्यापारी को नुकसान पहुंचाने की निगम की मंशा नहीं थी।
क्या कहते हैं अपर नगर आयुक्त
अपर नगर आयुक्त जंगबहादुर सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल राइट गंज मार्केट के व्यापारियों में निगम की इस कार्रवाई से रोष है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें