1 min read
निगम ने पॉलिथीन व अवैध रूप से चल रहे तंदूर पर कसा शिकंजा
ghaziabad news कवि नगर जोन के तहत प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अवैध रूप से चल रहे तंदूर को भी बंद कराया गया है। वायु गुणवत्ता सुधार एवं स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए नगर निगम ने अपनी कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई तेज कर दी है। गौरतलब हो कि पॉलीथिन के इस्तेमाल पर जुर्माने के साथ साथ जेल की सजा का भी प्रावधान है। अगर कोई व्यापारी पकड़ा जाता है, तो उसे 5 साल की सजा या जुर्माने की राशि के साथ सजा देने का प्रावधान कर दिया है।