आरओबी निर्माण कार्य से राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ीं 

Modinagar news  हापुड़ रोड पर रेलवे फाटक से मोदीपोन चौकी तक आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) निर्माण का काम शुरू हो गया है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान पर्याप्त तैयारियां नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरओबी निर्माण के कारण हापुड़ रोड को बिना डायवर्जन के वन-वे कर दिया गया है, जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े हैं, जिन्हें अधूरी तरह मिट्टी से भरा गया है। इस कारण रास्ते पर कीचड़ और धूल जमा हो गई है और सड़क किनारे मिट्टी के ढ़ेर दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे फाटक के पास कई स्कूल हैं और शहर की कई कालोनियों से बच्चे स्कूल जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरते हैं। निर्माण और जाम के कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। अभिभावकों के लिए छोटे बच्चों को दोपहिया वाहन से छोड़ना भी जोखिमपूर्ण हो गया है।हापुड़ रोड से गदाना, खंजरपुर, मछरी, भोजपुर और ईशापुर समेत कई गांव जुड़े हैं। शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने के कारण किसान ट्रैक्टर और बुग्गी में गन्ना लेकर मिल जा रहे हैं, लेकिन रेलवे फाटक के पास जाम में फंस जाते हैं।
एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और समय-समय पर निरीक्षण कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरओबी बनने के बाद हापुड़ रोड की यातायात व्यवस्था सुचारू हो जाएगी और जाम, गड्ढ़े और दुर्घटना का खतरा कम होगा।

Modinagar news

यहां से शेयर करें