Box Office Collection: मंगलवार के दिन कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की है, वहीं कुछ की कमाई बुरी तरह से घट गई। जानिए, आज ‘परम सुंदरी’, द कंज्यूरिंग और ‘दिल मद्रासी’ ने कितनी कमाई की?
इस हफ्ते कई फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं, इसमें हिंदी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के अलावा इंग्लिश फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ और साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ शामिल है। जानिए, मंलवार को इन फिल्मों ने अपने खाते में कितने रुपये जोड़ लिए हैं।
‘द कंज्यूरिंग’ की बढ़िया रही कमाई
हॉरर फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म मंगलवार को यानी रिलीज के पांचवें दिन 4.51 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 60.01 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘द कंज्यूरिंग’ फ्रेंचाइजी की यह आखिर फिल्म है।
‘दिल मद्रासी’ का ठीक-ठाक रहा कलेक्शन
साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ को आज यानी मंगलवार को सिनेमाघरों में पांचवां दिन है। अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने मंगलवार को 2.28 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसकी कुल कमाई 48.58 करोड़ रुपये हो चुकी है।
‘परम सुंदरी’ के थमने लगे कदम
हिंदी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन हो चुके हैं। इसका कलेक्शन लाखों में सिमट गया है। आज यानी मंगलवार को जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म ने 74 लाख रुपये ही कमाए हैं। इसका कुल कलेक्शन अब तक 50 करोड़ रुपये भी नहीं हुआ है, ‘परम सुंदरी’ की कुल कमाई 47.49 करोड़ रुपये है।
इन फिल्मों का ‘बागी 4’ और ‘लोका’ से मुकाबला
‘परम सुंदरी’, द कंज्यूरिंग और ‘दिल मद्रासी’ का थिएटर में मुकाबला, हिंदी मूवी ‘बागी 4’ और मलयालम फिल्म ‘लोका’ से है। आज मंगलवार को ‘लोका’ ने 3.01 करोड़ रुपये और ‘बागी 4’ ने 2.99 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) कमाए हैं। एक्शन जॉनर की यह फिल्में दर्शकों को पसंद आई हैं।
यह भी पढ़ें: भांग के रेशों से बने पर्यावरण अनुकूल घर ने उत्तराखंड को दे रही नई पहचान

