नोएडा में विभिन्न सेक्टरों में ग्रीन बेल्ट की हालत सुधारने के लिए प्राधिकरण की ओर से ठोस कदम उठाया जा रहा है। करोड़ों रुपये खर्च करके पार्क और ग्रीन बेल्ट संवारने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण ने अलग-अलग टेंडर निकाले हैं। इसके तहत कई स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने और मरम्मत की कवायद की जाएगी।
ये होंगे काम
बता दें कि सेक्टर-138 में 35 लाख की लागत से चहारदीवारी और फुटपाथ बनाए जाएंगे। इसी तरह से सेक्टर-92 की ग्रीन बेल्ट में 92 लाख की लागत से चहारदीवारी और कच्चा फुटपाथ का काम होगा। सेक्टर-94 की ग्रीन बेल्ट में चहारदीवारी का निर्माण कार्य होगा। सेक्टर-63 के पार्क में 42 लाख की लागत से गजबो हट बनाया जाएगा। उधर, सेक्टर-34 की ग्रीन बेल्ट में चहारदीवारी की मजबूती के साथ साथ फेंसिंग कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: देश के जांबाज,वीर शहीदों और उनके परिवारों का पूरा देश सम्मान करता है: राकेश टिकैत
सेक्टर-40 के पार्क में 39 लाख की लागत से कच्चा फुटपाथ के अलावा पुराने टाइल्स हटाकर नए लगाए जाएंगे। वही, सेक्टर-108 के पार्क में 43 करोड़ की लागत से चहारदीवारी, ग्रील, गेट और अन्य सिविल के काम होंगे। तिकोना पार्क, त्रिफला पार्क समेत अन्य पार्कों के सामने 55 लाख की लागत से बाउंड्री वॉल, गेट, ग्रिल और पेंटिंग का काम होगा। इसी तरह से सेक्टर-105 के पार्क के सेंट्रल पार्क में 70 लाख की लागत से एमएस ग्रिल, सेक्टर-56 में 33 करोड़ की लागत से चहारदीवारी, सेक्टर-49, 50, 51, 52, 53 और 61 के पार्क में 61 करोड़ की लागत से रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सेक्टर-61 के ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-51 के पार्क, सेक्टर-52 के पार्क और सेक्टर-94 में रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अलावा चहारदीवारी, टाइल्स का काम कराया जाएगा। प्राधिकरण के इस काम से नोएडा को हरा भरा बनाने में काफी मदद मिलेगी। इतना ही नही पर्यावरण को साफ सुथरा भी बनाया जाएंगा।