न्यू नोएडा की पूरी प्लानिंग आयी सामने, हाइब्रिड मॉडल पर होगा विकसित!

नोएडा। न्यू नोएडा यानी दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन को विकसित करने की रुप रेखा सामने आने लगी है। न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 का प्रजेंटेशन शासन में प्रदेश के आला अधिकारियों के सामने हुआ है। इसके बाद इस निवेश क्षेत्र के विकास की जरूरत को देखते हुए विकास के हाइब्रिड मॉडल पर विचार शुरू हो गया है। अभी तक प्राधिकरण आपसी समझौते के आधार पर किसान से जमीन लेता है। विकास करने के बाद प्लॉट का आवंटन किया जाता है।

कैसा होगा हाइब्रिड मॉडल
बता दें कि हाइब्रिड मॉडल में सीधे निजी विकासकर्ता किसानों से जमीन लेकर टाउनशिप बना सकेंगे। माना जा रहा है कि निजी विकासकर्ताओं को मौका मिलने से विकास और तेजी से होगा। अगले एक से डेढ़ महीने में जमीन अधिग्रहण का कौन सा मॉडल न्यू नोएडा में अपनाया जाना है यह तय होने की उम्मीद है।

80 गांव की जमीन पर बसेगा न्यू नोएडा
नोएडा प्राधिकरण ने न्यू नोएडा की प्लानिंग की है। जिसके तहत दादरी से खुर्जा के बीच न्यू नोएडा 80 गांव की जमीन पर बसाया जाना प्रस्तावित है। तैयार हुए मास्टर प्लान में इसके विकास के चार चरण तय किए गए हैं। अब इसको बसाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इससे पहले मुआवजा दरें तय की जाएंगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि मुआवजा दरें तय करने के लिए जनवरी महीने में बैठक की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने मुआवजा दरों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

इस प्रक्रिया के तहत होगा जमीन अधिग्रहण
बता दें कि जमीन अधिग्रहण किस प्रक्रिया के तहत किया जाना है, इसका मॉडल तय करने को लेकर भी शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में शासन स्तर पर एक बार बैठक हो चुकी है। हाइब्रिड मॉडल को प्रभावी कर इसे भी लाने पर विचार शासन में हो रहा है। न्यू नोएडा की शुरुआत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और जीटी रोड के जंक्शन के पास, जोखाबाद और सांवली के पास से होनी है।

सीईओ डॉ. लोकेश एम ने प्रमुख सचिव को बताया

न्यू नोएडा में जमीन अधिग्रहण व अन्य कामकाज के लिए नोएडा प्राधिकरण ने तीन नायब तहसीलदार मांगे हैं। यह मांग नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने प्रमुख सचिव राजस्व से के सामने रखी है। माना जा रहा है कि जल्द ही न्यू नोएडा पर काम शुरू हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’

यहां से शेयर करें