UP News: मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तेवर और रफ्तार दोनों ही दो अलग-अलग शहरों में बड़े बदलावों की गवाही दे रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान सीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। कानून-व्यवस्था को हाई-टेक बनाने के मिशन पर काम कर रही यूपी सरकार आज गोरखपुर को एक बड़ी सौगात देने जा रही है।
UP News: गोरखपुर को मिली ए-ग्रेड फोरेंसिक सुविधा
सीएम योगी मंगलवार (18 नवंबर) को शास्त्री चौक के पास जिला अस्पताल रोड पर 72.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मितउच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।
इस लोकार्पण के साथ गोरखपुर लैब बी श्रेणी से अपग्रेड होकरए श्रेणी की हो गई है, जिससे पूर्वांचल में अपराधों की वैज्ञानिक जांच की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। लोकार्पण कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगा।
अयोध्या में 25 नवंबर को ऐतिहासिक ध्वजारोहण—PM मोदी के शामिल होने की संभावना
उधर, पूरे देश की नज़र अयोध्या पर टिकी है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर 25 नवंबर कोभव्य ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
इसी ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार कोस्वयं अयोध्या पहुंचेंगे। यहाँ सीएम राम मंदिर परिसर का विस्तृत दौरा करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों व मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
बताया जा रहा है कि सीएम योगी मंगलवार कोदोपहर 2:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे, जहाँ सबसे पहले वह रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन करेंगे। गोरखपुर में हाई-टेक फोरेंसिक लैब लोकार्पण और अयोध्या में ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों का खुद जायजा—सीएम योगी का यह डबल एक्शन यूपी प्रशासनिक मशीनरी के सक्रिय मोड का बड़ा संकेत माना जा रहा है।
UP News:

