सिटी मजिस्ट्रेट ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अभियान का शुभारंभ कर बीएलओ को वितरित किए गणना प्रपत्र

Ghaziabad news  सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अभियान का शुभारंभ कर ब्लॉक लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को गणना प्रपत्र वितरित किया।
डॉ. उपाध्याय ने बताया कि 4 नवम्बर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और पात्र नागरिकों से आवश्यक विवरण प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करें और पारदर्शिता से कार्य संपन्न करें।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह कार्य निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुद्धता से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभानी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन की कार्रवाई का फोटो और वीडियो प्रमाण जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए तथा मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना मीडिया के जरिए साझा की जाए। साथ ही अधिकारियों ने संकल्प लिया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी और सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें