लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक में बोर्ड ने सहमति देकर लखनऊ स्थित जनेश्वर पार्क में बच्चों के लिए स्केटिंग ग्राउंड बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। आपको बता दें कि आज से लगभग 13 माह पूर्व दिनांक 16 जुलाई 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ के स्केटर्स को मिलवाया था। धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह नियमित साइकिलिंग करने जनेश्वर मिश्र पार्क जाते थे। जहां बच्चों ने उनसे स्केटिंग ग्राउंड बनवाए जाने की मांग की थी। बच्चों ने यह भी कहा था की सीमेंट रोड पर प्रैक्टिस करने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं में उनके चोट लग जाती है, जिससे उनकी प्रेक्टिस बाधित होती है। अब स्केटिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में स्केटिंग ग्राउंड बनाये जाने का प्रस्ताव पारित हो गया है और शीघ्र ही बच्चों की वर्षों पुरानी मांग पूरे होने जा रही है।
यह भी पढ़े : Greater Noida: NHAI दिल्ली-जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने में जुटा, घटेगी दूरी
धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री स्तर से लेकर शासन और प्रशासन स्तर पर निरंतर पैरवी करने के पश्चात ही इस स्केटिंग ग्राउंड को मंजूर कराने में कामयाब हो पाए हैं। विधायक ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उन बच्चों को एक बेहतर स्केटिंग ग्राउंड मिल पाएगा जो सड़कों पर अपनी प्रेक्टिस किया करते थे। धीरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि स्केटिंग की प्रेक्टिस करने वाले अनेक बच्चे तो, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग भी ले चुके हैं। स्केटिंग ग्राउंड बनने के बाद ,हम लखनऊ के प्रतिभावान बच्चों के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के साथ-साथ अपने प्रदेश का भी नाम रोशन कर पाएंगे । सभी स्केटर्स और उनके माता-पिता ने जेवर विधायक को धन्यवाद किया।