मुख्य सचिव ने छठ व पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक

Ghaziabad news मुख्य सचिव एसपीगोयल एवं पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर छठ पूजा एवं पुलिस भर्ती परीक्षा के तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने छठ पूजा के दौरान घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और जलस्रोतों की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
ेउन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान नदियों, तालाबों और जलस्रोतों का जल स्वच्छ रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। प्रमुख पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र की स्थापना की जाए।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि छठ पर्व की तैयारियों के दौरान पिछली घटनाओं का विश्लेषण कर लिया जाए ताकि अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। प्रमुख पूजा स्थलों के साथ-साथ छोटे पूजा स्थलों पर भी सुरक्षा सहित सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने छेड़खानी और दुर्व्यवहार की शिकायतों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एंटी-रोमियो स्क्वॉड को वर्दी और सादी वर्दी में तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही, घाटों पर फिसलन वाले स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के आदेश दिए ताकि श्रद्धालुओं को फिसलने से बचाया जा सके।
मुख्य सचिव ने पुलिस भर्ती परीक्षा क ो लेकर बताया कि कम्प्यूटर आॅपरेटर ग्रेड-ए पद के 1129 पदों की भर्ती परीक्षा 01 नवम्बर को तथा पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 921 पदों की भर्ती परीक्षा 02 नवम्बर को होगी। इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाए।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता, सुरक्षा व्यवस्था एवं तकनीकी तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहार एवं परीक्षा दोनों ही अवसरों पर जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी अधिकारी आवश्यक कदम समय रहते उठाए।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस आयुक्त रविन्द्र जे. गौड़, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ और एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें