जीडीए में फैली अव्यवस्था दुरुस्त होगी

ghaziabad news   जीडीए में फैली अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वीरवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बैठक ली। इसमें कार्यालय में आनुशासन, समय से कार्य पूरे करने, कारगुजारी समेत सभी अफसर, बाबू और कर्मियों को सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय पहुंचने के आदेश जारी किए।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने समय से कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए वित्त नियंत्रक को निर्देशित करते हुए कहा कि यह नियम लागू रहेगा, जिसका पालन किया जाए। उन्होंने गंगोत्री टावर, कौशांबी में अवैध अतिक्रमित फ्लैट खाली कराकर सीलिंग की कार्यवाही पर संबंधित अधिकारियों की सराहना की।
उक्त फ्लैट की जल्द नीलामी के माध्यम से विक्रय करने से पूर्व गंगोत्री टावर की समस्याओं के स्थायी निस्तारण के लिए अभियंत्रण जोन-6 के प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें आने वाला खर्च के लिए प्रस्ताव तैयार करें।
इस मौके पर सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें