firozabad news अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डा. देवेन्द्र शर्मा द्वारा प्रा०वि० दोंकेली विकास खण्ड फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय लालती प्र०अ० एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित पाया गया। अध्यक्ष के द्वारा बच्चों से गणित एवं विज्ञान आदि से सम्बन्धित प्रश्नों की जानकारी की गई। बच्चों के द्वारा भलीभाँति उत्तर दिये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया । उक्त विद्यालय के परिसर में ही ऑगनवाड़ी के बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी रखा गया था। उक्त विद्यालय के उपरान्त के०जी०बी०वी० नगर क्षेत्र फिरोजाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त स्टॉफ उपस्थित पाया गया। पंजीकृत 100 बालिकाओं के सापेक्ष 82 बालिकायें उपस्थित पाई गई एवं 05 बालिकायें जनपद में नशा मुक्ति थीम प्रतियोगिता में प्रथम आने पर राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु वार्डन के साथ गई है।
अध्यक्ष द्वारा बालिकाओं से विभिन्न प्रश्न यथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का नाम एवं जिला समन्वयक का नाम एवं सामान्य जानकारी की गई। बालिकाओं से खाने की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी की गई। बालिकाओं हेतु निर्मित कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया। उ० प्रा०वि० सिविल लाईन में निर्मित खगोल विज्ञान कक्ष का भी निरीक्षण किया गया । इस दौरान उनके साथ बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय तथा पंकज कुमार चिमनानी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा उपस्थित रहे ।