अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर सीईओ सख्तः फिर दो अफसरों पर कार्रवाई लेकिन बड़ों पर फिलहाल मेहरबानी

noida-authority

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्राधिकरण प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शहर के नियोजित विकास को सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है। आज यानी बुधवार को फिर सीईओ की सख्ती के बाद कार्रवाई की गई है। खास बात ये है कि बड़े अफसरों पर पूरी मेहरबानी बरती जा रही है।

इन अफसरों पर गिरी गाज
प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार कार्य के प्रति लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण पाए जाने पर वर्क सर्किल-6 के संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत अब्दुल शाहिद (प्रबन्धक) वर्क सर्किल-06 के अंतर्गत क्षेत्र में प्रभावी पर्यवेक्षण न करने और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण, अब्दुल शाहिद को करण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थगित कर दी है। वहीं विनीत कुमार शर्मा (सहायक प्रबन्धक) प्रतिनियुक्ति की अवधि पूर्ण होने के पश्चात, प्राधिकरण ने उन्हें तत्काल प्रभाव से प्राधिकरण सेवा से अवमुक्त (रिलीव) करने का निर्णय लिया है।

प्राधिकरण का संदेश
नोएडा प्राधिकरण स्पष्ट करता है कि अधिसूचित भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण स्वीकार्य नहीं होगा। यदि किसी भी क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत या लापरवाही पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: Major reshuffle in UP Police: योगी सरकार ने 20 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

यहां से शेयर करें