कार में अन्य कार सवारों द्वारा मारी टक्कर,  मारपीट, लगा जाम 

shikohabad news : स्टेशन के निकट स्थित माधौगंज ओवर ब्रिज पर सोमवार की सुबह आमने सामने दो कारो की आपस में भिंडत हो गई। घटना के बाद हादसा करने वाले कार सवारों ने छात्रों से झगड़ा व मारपीट शुरू कर दी, जिससे रेलवे ओवरब्रिज पर जाम लग गया । जाम लगभग आधा घंटे से अधिक समय तक लगा रहने से शिकोहाबाद से बटेश्वर जाने वाले वाहन जाम इसमें फंस गए। काफी देर तक हंगामा करने के बाद कार सवार पुलिस के पहुँचने से पहले ही भाग गए । वही दूसरी कार सवार छात्रों ने बताया कि वह आगरा से परीक्षा देने के लिए एक निजी विश्वविद्यालय जा रहे थे कि तभी दूसरी कार सवारों ने टक्कर मार दी । उसके बाद उन लोगों ने मारपीट की । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाम को खुलवाया। छात्र जाम खुलने के बाद परीक्षा देने के लिए चले गए । पुलिस दूसरे कार सवारों की तलाश में जुटी है जिनके कारण जाम लगा।
यहां से शेयर करें