Firozabad news : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 57.200 किमी माइल स्टोन पर मोबाइल पर बात करते समय एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई । हादसे में कार में सवार 4 लोग घायल हो गए । हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस व यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया । शनिवार की रात आगरा से कार सवार आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए करहल जा रहे थे । टियागो कार नंबर यूपी 84 एएन 1377 का चालक अमीर पुत्र अजीम निवासी नई बस्ती करहल चलाकर ले जा रहा था । कार में बिलाल पुत्र कलीम, साजिया पत्नी बिलाल, नसरीन पत्नी कलीम एवं कलीम पुत्र मोहम्मद अबीब निवासीगण नई बस्ती करहल जिला मैनपुरी बैठे हुए थे।
इस दौरान कार को चलाने के दौरान चालक मोबाइल देखने लगा जिससे कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुँची नसीरपुर पुलिस व यूपीडा के कर्मचारियों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से पीजीआई सैफई भेज दिया । क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेस वे से हटवाकर थाने पर खड़ी करा दिया गया ।