तकनीकी ज्ञान और आत्मविश्वास का बेहतरीन संगम रहा कैंप :डॉ अमित सिंघल 

Ghaziabad news मेरठ रोड स्थित राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी)  के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने शुक्रवार को तीन सप्ताहीय समर कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया। कैंप में उत्तर प्रदेश व दिल्ली-एनसीआर के 42 इंजीनियरिंग कॉलेजों से आए 173 छात्रों ने भाग लेकर तकनीकी प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
नेट कैंप सॉल्यूशन प्रा. लि. के निदेशक शांतु पुरकैत ने छात्रों को नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, एथिकल हैकिंग, एंड्रॉयड व कोर जावा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को उद्योग-समर्थ कौशल से सशक्त करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंघल ने आयोजन की सफलता का श्रेय समर्पित टीम, प्रशिक्षकों और प्रतिभागी छात्रों को देते हुए आभार जताया।
संस्थान के निदेशक डॉ. बी.सी. शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
शिक्षार्थियों ने समर कैंप को “तकनीकी ज्ञान और आत्मविश्वास का बेहतरीन संगम” बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से न केवल उनका ज्ञान बढ़ा है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाले प्लेसमेंट में भी सहायता मिलेगी।
इस मौके पर डीन छात्र कल्याण एचजी गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ. आरके यादव, तथा डीन एक्रेडिटेशन डॉ. रामेन्द्र सिंह, डॉ. अमित सिंघल व डॉ. प्रमोद कुमार सागर, कॉलेज के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डीके चौहान मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें