Farrukhabad। प्रदेश सरकार और पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर चाहे लाख दावे करें लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कभी दिन दहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है तो कभी सरेआम पुलिस कर्मियों को धमकाया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दबंग एक दारोगा को धमका रहे हैं। यही नहीं दबंग दारोगा को सरकार का हवाला देकर उनके बिल्ले नुचवाने तक की धमकी दे डालीं। वायरल वीडियो यूपी के फर्रुखाबाद जिले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला है कि वीडियो बरेली हाईवे पर स्थित सेंट्रल जेल चौराहे के पास का है।
UP News :
आईटीआई चौकी क्षेत्र के बघार पर तीन दिन पहले रात में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। पुलिस को इस दौरान फायरिंग की सूचना मिली थी। फायरिंग की सूचना पाकर कादरीगेट थाने के चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने दो पक्षों का चालान कर दिया। मौके पर उसी दिन इंस्पेक्टर लोगों से पूछताछ कर रहे थे तभी एक युवक की दारोगा से तीखी नोकझोंक हो गई। दारोगा पर आरोप भी लगे थे कि उन्होंने बातचीत में अभद्रता की है।
UP News :
वायरल वीडियो में एक दबंग दारोगा से गाली-गलौज करते भी नजर आया। दारोगा ने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति दबंगई दिखाने लगा। वीडियो में दबंग कहता दिख रहा है कि ये मुलायम सिंह की सरकार नहीं है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। तुम्हें भूत बना देंगे और तुम्हारे बिल्ले नुचवा लेंगे। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी
सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। आईटीआई चौकी इंचार्ज थाना कटरीगेट से कुछ युवकों नेअभद्र व्यवहार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।