आगरा में दबंगो ने एक युवक को दौड़ा कर लाठी-ड़डों जमकर पीटा। बीच सड़क पर जमकर किया तांडव। पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद।
उत्तर प्रदेश के आगरा में दबंगो ने एक दुकान में घुस्कर युवक पर लाठी-ड़डों से किया हमला। पीट-पीटकर घायल कर ड़ाला। बुधवार की सुबह पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दबंगों से बचाने आई महिला को भी नहीं बख्शा। पीड़ीत ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना एतमाछौला थाना क्षेत्र की है। यहां करीब आधा दर्जन दबंगों ने दो युवकों पर लाठी-ड़डों से हमला कर दिया। उन्हें बचाने आई महिला को भी धक्का देकर गिरा दिया। इससे उसे भी चोट आई है। एक युवक ने घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई।
वहीं दूसरा बचने के लिए दुकान में घुस गया। दबंगों ने दुकान में घुसकर उसे जमकर पीटा। उन्होंने काफी देर तक ताडंव मचाया। जान बचाकर थाने पहुंचे पीड़ितो ने दंबगों के खिलाफ पुलिस मे तहरीर दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया । आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी फरार चल रहे है।
और पढें:https://jaihindjanab.com/national-news-worlds-big-companies-want-to-invest-in-india-om-birla/