ब्रह्मपुत्र भवन हादसे ने खोली सिस्टम की पोल, दिल्ली में लगी भीषण आग ने उठाए सुरक्षा तैयारियों पर सवाल

New Delhi/Brahmaputra Bhawan accident news: बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र भवन में शनिवार दोपहर लगी आग ने न केवल भवन के स्टाफ क्वार्टर में तबाही मचाई, बल्कि राजनीतिक माहौल को भी गर्म कर दिया है। विपक्षी दलों ने दिल्ली में बीजेपी सरकार पर आग से निपटने की तैयारियों में लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1:15 बजे स्टाफ क्वार्टर में बच्चों द्वारा पटाखे जलाने से आग भड़क उठी। पुराना फर्नीचर जलने से आग तेजी से फैल गई। हालांकि, दिल्ली फायर सर्विस और सीपीडब्ल्यूडी की टीम ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन आठ घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

इस घटना को लेकर टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भवन के फायर सिस्टम में पानी नहीं था, अलार्म खराब था और पहली फायर ब्रिगेड को पहुंचने में 25 मिनट लग गए। उनका आरोप है कि एंबुलेंस में फर्स्ट-एड किट तक मौजूद नहीं थी।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली, जो कभी विकास का मॉडल थी, वह अब टूटी सड़कों, कचरे के ढेर और ओवरफ्लो होते सीवर में तब्दील हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने छह महीने में दिल्ली को बबार्दी की कगार पर पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें: अज्ञान, नकारात्मकता और अहंकार के अंधकार को दूर करने का पर्व है दीपावली, मुख्यमंत्री ने ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करने का किया आग्रह

यहां से शेयर करें