साल 2024 की सबसे बड़ी समस्याः नोएडा ग्रेटर नोएडा में ज़िंदगी के घंटों बीत रहे ट्रैफिक जाम में, कैसे निकलेगा हल

Traffic jam in Noida and Greater Noida: 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है। गौतम बुद्ध नगर में कमिश्नरेट बनी अपराधों पर अंकुश भी लगा, लेकिन सबसे बड़ी समस्या साल 2024 की नोएडा ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक जाम रहा। ट्रैफिक व्यवस्था न संभालने की वजह से दो डीसीपी इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है। नौकरी पेशा लोगो के घंटों ट्रैफिक जाम में ही बीत जा रहे हैं। जहाँ समेत 10-15 मिनट का लगना चाहिए वहाँ घंटों तक लोग ट्रैफिक जाम में ही खड़े रहते हैं। खासतौर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी ट्रैफिक जाम की समस्या से लगातार झुझ रहे है।

क्रिसमस के दिन गाड़ियों की रही लम्बी कतार
बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को क्रिसमस के मौके पर भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप दिखाई दी। जाम के कारण फिर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके कारण घंटों से कई गाड़ियां जाम में फंसी है। त्योहार के दौरान भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी।

लोगों को ट्रैफिक जाम से कैसे मिले निजात
ट्रैफिक जाम को लेकर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के लोग कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। क्रिसमस के दिन भी लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। परिवार के साथ अपनी छुट्टियां एंजॉय करने की जगह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी ट्रैफिक जाम में अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते क्रिसमस के दिन भी लोग इस भीषण जाम में फंसे हैं। जय हिन्द जनाब ने इस संबंध में जब ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि ज़िंदगी के कुछ अहम घंटे प्रतिदिन कृपया ट्रैफिक जाम में ही बीत रहे हैं। इसे प्राधिकरण की लापरवाही कहें या फिर ट्रैफिक पुलिस कि कुव्यवस्था लेकिन हमें हर्जाना भरना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़े : Delhi News: मुख्यमंत्री आतिशी ने किया आनंद विहार फ्लाईओवर का उद्घाटन

यहां से शेयर करें